हिमालया डायपर आज के समय में बहुत ही फेमस ब्रांड है. वैसे तो इंडिया में कई डायपर मैन्युफैक्चरर्स है.
पर हिमालय डायपर अपने आप में क्वालिटी के वजह से अलग हो जाते हैं.
हिमालया कंपनी डायपर बनाने में नेचुरल प्रोसेस और इनग्रेडिएंट्स का यूज करती है. इस वजह से हिमालया डायपर हर पैरंट्स की चॉइस बनती जा रही है.
बेबी डायपर यूज़ करना फायदेमंद है. पर इसको यूज़ करने के कुछ नुकसान भी बताए गए हैं.
अगर हम फायदे की बात करें तो मुख्य फायदा यह है कि बेबी रात के समय ठीक तरह से नींद ले पाता है.
और हम नुकसान या साइड इफेक्ट की बात करें तो यह दिखाई देता है की बच्चे के स्किन पर एलर्जी या चकत्ते हो सकते हैं.
पर मैं यह कहना चाहूंगा कि अगर हम अच्छे क्वालिटी का या फिर नेचुरल इनग्रेडिएंट से बना हुआ बेबी डायपर अपने बेबी के लिए यूज करें, तो हम साइड इफेक्ट किया नुकसान को कम कर सकते हैं.
जैसे कि मैंने ऊपर बताया हिमालया डायपर नेचुरल प्रोसेस से बना हुआ है. तो आप एक बार इसे यूज करके देख सकते हैं. अगर यह आपके बच्चे के स्किन को सूट करता है तो आप इसे लंबे समय के लिए यूज कर सकते हैं.
नेचुरल इनग्रेडिएंट्स में एलोवेरा और यशदा भस्मा का उपयोग किया जाता है. क्योंकि एंटी रैशेस शील्ड तैयार करता है. यह रैशेस को होने से रोकता है.
हिमालया कंपनी के बेबी डायपर अलग अलग साइज है और बेबी वजन के अनुसार मार्केट में उपलब्ध है.
हिमालय डायपर प्राइस रेंज स्मॉल मीडियम लाल एक्स्ट्रा लार्ज. यह साइज बेबी के एज और वेट के अनुसार होती है
अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए बेबी डायपर का उपयोग करने का सर्वोत्तम
तरीका: -
- बेबी डायपर यूज करने से पहले डायपर एरिया को हिमालया जेंटल वाइफ से साफ कर ले.
- उसके बाद डायपर को बेबी के बॉडी के नीचे रखे और उसको सही तरीके से एडजस्ट कर ले ताकि बेबी कंफर्ट फील करें.
- वेल्क्रो को प्रॉपर्ली कम प्रेशर से टाइट करें और टाइट करते वक्त ध्यान दें कि वह सिमिट्रिकली फिट हो.
No comments:
Post a Comment